दो बाईकों की भिड़ंत के बाद युवकों में मारपीट हो गई जिसमें एक युवक के सिर पर गहरी चोट लगी। वहां मौजूद लोगों ने घायल युवक को सीएचसी भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तारपट करने वाले दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया। वहीं घायल युवक ने दो नामजद युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 शुगर फैक्ट्री निवासी महेंद्र सिंह बोहरा सोमवार को बाइक पर सवार होकर बाजार की ओर आ रहा था कि रामराज रोड पर उसकी बाइक की दूसरी बाइक से मामूली टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाईक सवारों के बीच बहस हो गई। बहस इतनी बड़ी कि युवकों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में महेंद्र बोरा गंभीर घायल हो गया उसके सिर पर गंभीर चोट आई। वहां मौजूद लोगों ने झगड़ रहे युवकों का बीच बचाव कराया तथा घायल महेंद्र बोरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। वहीं सूचना पर पहंुची पुलिस ने मारपीट करने के दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है। उधर घायल हुए महेंद्र बोरा ने दो नामजद युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।