Monday, December 23, 2024
Homeअपराधब्रिटेन का झंडा फहराए जाने के मामले में खुफिया एजेंसियों ने कसा...

ब्रिटेन का झंडा फहराए जाने के मामले में खुफिया एजेंसियों ने कसा शिकंजा, विदेशी लिंक एवं बैंक लेनदेन की जांच शुरू

खबर प्रहरी, रूद्रपुर। पुलभट्टा क्षेत्र में ब्रिटेन का झंडा फहराए जाने के मामले में खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। आरोपी के विदेशी लिंक एवं बैंक लेनदेन की जांच शुरू कर दी गई है। संदिग्ध मामला सामने आने के बाद जांच का दायरा बढ़ सकता है। जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे किनारे ग्राम बरी में विदेशी झंडा लगाने का मामला प्रकाश में आया था। ग्राम निवासी परमजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह द्वारा अपने घर पर ब्रिटेन का झंडा लगाए जाने के बाद तमाम लोगों ने इस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान बताते हुए विरोध जताया था।

मामले की सूचना पर बरा चौकी चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर झंडे की वीडियोग्राफी करवाने के बाद झंडे को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने भवन स्वामी आरोपी परमजीत सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धारा 153 ए, 268 एवं 504 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के बाद नियमानुसार नोटिस देकर रिहा कर दिया था।

मामला संज्ञान में आने के बाद खुफिया विभाग की टीम पुलभट्टा थाने पहुंची और मामले की जानकारी हासिल की। थाना पुलिस से जानकारी के बाद खुफिया विभाग की टीम ने ग्राम बरी में आरोपी परमजीत सिंह के गांव में पहुंचकर जानकारी हासिल जुटाई।

बताया जा रहा है कि खुफिया विभाग द्वारा झंडा फहराने के आरोपी परमजीत सिंह के विदेशी लिंक से लेकर फंड ट्रांसफर की जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार इस बात की भी जांच की जा रही है कि ब्रिटेन का झंडा फहराए जाने के पीछे कोई विदेशी साजिश तो नहीं ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!