खबर प्रहरी, बाजपुर।अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम चकरपुर निवासी सचिन (27) पुत्र होरी बेरिया रोड स्थित एक इलैक्ट्रिकल की दुकान में काम करता है। मंगलवार को वह दोपहर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला जिसके बाद उसकी भाभी मधुमति ने खिड़की से देखा तो सचिन फंदे से लटका हुआ मिला। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा उसका पंचनामा भर शव को पास्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजनों ने बताया कि सचिन का विवाह इसी वर्ष फरवरी में काशीपुर निवासी युवति से हुआ है। दो दिन पहले ही वह अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ कर आया है। वहीं कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।