नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार भूकंप आ रहा है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं अब उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी भूकंप आया है। भारतीय भूकंप केंद्र के अनुसार, गुरूवार रात लगभग 3:49 पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि यह झटके इतने तेज नहीं थे, जिससे कोई नुकसान हो सकता था, लेकिन फिर भी पिछले कुछ समय से लगातार आ रहे भूकंप ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।