झारखंडी मंदिर के पुजारी ने बचाई इसकी जान
बाजपुर। जंगली जानवर नीलगाय का बच्चा भटककर आबादी के बीच पहुंचा जहां कुत्तों ने उसको घेर लिया। वहीं ये बच्चा झारखंडी शिव मंदिर पहुंचा जहां इसको आश्रय मिला और मंदिर के पुजारी बाबा सावन पुरी ने कुत्तों के झुंड से इसको बचाया। वहीं सूचना पर पहुंचे समाजसेवी वीरेंद्र बिष्ट ने इसकी सूचना बरहैनी रेंज के अधिकारी प्रदीप असगोला को दी।