मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री की घोषणा की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होने कहा कि खटीमा में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, टाईप चतुर्थ का एक आवास एवं अन्य बहुमंजिला भवन का निर्माण कार्य हेतु स्थल चयन समिति द्वारा जायेगा। उन्होने सम्बन्धित चयन समिति को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर स्थलीय निरीक्षण के उपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि शीघ्र कार्य प्रारम्भ हो सकें।
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा बीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि राजकुमार, सहायक अभियन्ता निर्माण इकाई उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड मोहसिन अली खॉ, कनिष्ठ अभियन्ता प्रदीप दास, संतोष कुमार पंत, मुकेश पाल, विनोद टम्टा आदि उपस्थित थे।