बाजपुर। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात करीब 12:30 बजे हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जाते समय पूर्व सीएम हरीश रावत की फॉर्च्यून कार हल्द्वानी रोड हरियाणा मिष्ठान भंडार के सामने सड़क के मध्य लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई।
जिसमें सवार पूर्व सीएम को भी चोट आई। बेहद तेज धमाके के साथ टकराई कार की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे। कार में पूर्व सीएम हरीश रावत को देखकर तत्काल उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। चिकित्सकों ने फिलहाल किसी भी खुली चोट अथवा बड़ी चोट नहीं लगने की बात कही उसके बाद सीओ भूपेंद्र भंडारी उन्हें अपने वाहन से काशीपुर के वी आर अस्पताल ले गए। वहां उनके सीने में हल्के दर्द की शिकायत बताई गई। अब उनकी हालत सही है।