उत्तरकाशी। चिनयालीसौड़ हवाई पट्टी में उतरा एम आई 17 विमान ।
विमान में 8 भारतीय वायु सेना के जवान पहुंचे हवाई पट्टी में ,
किस तरह बड़ी मशीनों को उतारा जाए जिस पर चर्चा की जा रही है।
देर रात से रेस्क्यू काम सुरंग के अंदर से हटाया गया पलेट फार्म।
अभी भी मौके पर रेस्क्यू कार्य रुका हुआ है।
एयर फोर्स के मालवाहक हरकुलिस विमान से भी पहुंचेगा जिसका इंतजार किया जा रहा है। जल्द ही आधुनिक तकनीक की मशीनें उतरेगी चिन्याली हवाई पट्टी पर।