Home अन्य अमेरिका से बाजपुर पहुंचे विदेशी मेहमानों ने की गो सेवा,लखनपुर स्थित गोशाला...

अमेरिका से बाजपुर पहुंचे विदेशी मेहमानों ने की गो सेवा,लखनपुर स्थित गोशाला में पहुंचे विदेशी मेहमान,

0
124

बाजपुर। अमेरिका के ओहायो शहर से बाजपुर पहुंचे विदेशी मेहमानों ने ग्राम लखनपुर स्थित गोशाला का दौरा किया। इस दौरान विदेशी मेहमानों ने पशुओं के लिए सदन द्वारा की गई सुंदर व्यवस्था को जमकर सराहा तथा पशुओं को चारा खिलाकर उनकी सेवा की। इस दौरान गो सेवा सदन ट्रस्ट के लोगों ने विदेशी मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


जानकारी के अनुसार विधानसभा के ग्राम बरखेड़ा पांडे में अमेरिका के ओहायो शहर के विदेशी मेहमान आए हुए हैं। शुक्रवार को ये मेहमान गांव लखनपुर स्थित गो सेवा सदन ट्रस्ट की गोशाला में पहुंचे। इन लोगों ने गोशाला को देखा तथा गोशाला में पशुओं के लिए की गई सुंदर व्यवस्था को भी जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि भारत में आकर गोवंशीय पशुओं की सेवा कर उन्हें पुण्य की प्राप्ति हुई है। उन्होंने कहा कि भारत में गोवंश पशुओं को भगवान की तरह पूजा जाता है और इन्हीं सब चीजों को लेकर उनके मन में भी जिज्ञासा थी आज जिस तरह से गोशाला में पशुओं को देखा और जिस तरह से उनकी रख रखाव की व्यवस्था की गई थी उससे वह अभिभूत है। वहीं विदेशी मेहमानों ने खुश होकर पशुओं की सेवा के लिए ट्रस्ट को आर्थिक सहयोग भी दिया तथा भविष्य में सहयोग देने का वादा भी किया।


मौके पर ओहायो से पहुंची डेविन क्रिस्टोफर, मैरिलिन क्रिस्टोफर, बार्बरा व्हाइट, राजदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, दिलजीत कौर, यशपाल राजहंस के साथ गो सेवा सदन के सत्यभूषण सिंगला, संजय मित्तल आदि मौजूद रहे।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    error: Content is protected !!