खबर प्रहरी, बाजपुर। इंटर मीडिएट कॉलेज के प्रवक्ता ने कार सवार अज्ञात युवकों ने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इंटर कॉलेज के प्रवक्ता प्रदीप जोशी साथी शिक्षकों के साथ कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया की शनिवार की शाम वह खाना खाने के बाद अनाज मंडी परिसर में टहलने गए थे। जहां पर सफेद रंग की एक कार ने उन्हें चपेट में लेना चाहा। वहीं उसके बाद कार सवार एक युवक नीचे उतरा और उसने उन्हें धमकाते हुए एक छात्र को फेल करने पर अंजाम भुगतने की बात कही। वहीं बताया की शनिवार को स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था। वहीं पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।