हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां डहरिया स्थित फार्म नंबर-3 में एक घर में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।
सूत्रों के अनुसार, शव लगभग तीन दिन से कमरे में बंद था, कमरे से बदबू आने पर आस-पास के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला का शव मिला। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी बच्चों के साथ यहां किराये के कमरे पर रहते थे। बताया जा रहा है कि महिला का पति रुद्रपुर में काम करता है और वह अपने बच्चें के साथ फरार है। फिलहाल इस घटना को हत्या के एंगल से देखा जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में नाम और पते की जानकारी जुटाई जा रही है