कानपुर: कानपुर के चकेरी में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बारादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने जा रही पिकअप पलट गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में तीन की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर से दर्शन के लिए श्रद्धालु पिकअप से कानपुर के बारादेवी मंदिर जा रहे थे। रास्ते में एक पिकअप पलट गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद घायलों को कांशीराम अस्पताल लाया गया। अभी हादसे की वजह सामने नहीं आई है।