Monday, December 23, 2024
Homeअन्यकालाढूंगी में पेड़ से टकराई यात्रियों से खचाखच भरी प्राइवेट बस, मची...

कालाढूंगी में पेड़ से टकराई यात्रियों से खचाखच भरी प्राइवेट बस, मची चीख पुकार, दर्जन से अधिक घायल

खबर प्रहरी, कालाढूंगी।  काशीपुर से हल्द्वानी जा रही प्राइवेट बस मार्ग में गडप्पु पुलिस चौकी से आधा किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। बस में करीब 40लोग सवार थे। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायल चार लोगों को उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया। हादसे के बाद घटना स्थल पर घायलों की चीख पुकार मच गई। बुधवार शाम तीन बजे के करीब काशीपुर से हल्द्वानी जा रही प्राइवेट बस यूए02 1461 मार्ग में गडप्पू पुलिस चौकी से पहले अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर जंगल में जा घुसी। हादसे में 35वर्षीय तारा बुढ़लाकोटी पुत्र राम दत्त, 26 वर्षीय सूरज नैनवाल पुत्र कृष्णानंद नैनवाल निवासी बजूनियाहल्दू,26 वर्षीय उमर अली पुत्र अकबर अली निवासी रामपुर, 42 वर्षीय युवराज थापा पुत्र दल बहादुर, 18वर्षीय विजेंद्र निवासी आईटीबीपी लालकुआं, 40 वर्षीय कल्लन पुत्र मो. हुसैन निवासी अजीमनगर, रामपुर, 60 वर्षीय चंद्रावती देवी पत्नी स्व. नारायण सिंह निवासी सीतारामपुर जिला रामपुर, 40 वर्षीय शारदा पत्नी नन्हे लाल निवासी नगलिया जिला मुरादाबाद, 62 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी हंसराज निवासी रूपदेवपुर चूनाखान, 14 वर्षीय नीलम पुत्री चंद्रपाल निवासी गडप्पू, 55 वर्षीय हजूर सिंह पुत्र अजायब सिंह निवासी मुंडिया मनी बाजपुर घायल हो गए। नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे ने बताया कि मामूली घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि बस में करीब 40 लोग सवार थे। एसओ भगवान महर ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!