खबर प्रहरी, रुद्रपुर। रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। एसएसपी ऊधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है। दो आईपीएस समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों को भी 25 सदस्यीय एसआईटी में शामिल किया गया है।
मंगलवार को एसआईटी ने घटनास्थल का एक बार फिर से निरीक्षण किया और विवेचक को विस्तृत जांच के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि 30 जुलाई को काम से लौटने के बाद बिलासपुर अपने घर जाते हुए नर्स संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। 31 जुलाई को नर्स की बहन ने रुद्रपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई। आठ अगस्त को यूपी पुलिस ने बिलासपुर के डिबडिबा में नर्स का शव झाड़ियों से बरामद किया। पुलिस ने 13 अगस्त को बरेली निवासी आरोपी धर्मेन्द्र कुमार को राजस्थान से गिरफ्तार किया था। पुलिस के खुलासे पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और प्रदर्शन भी जारी हैं। इस बीच मंगलवार को एसएसपी ऊधमसिंह नगर ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है।