Home अपराध कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

खबर प्रहरी, काशीपुर। समरस्टडी हॉल की संचालिका एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने मुक्ता सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका एक स्कूल समर स्टडी हॉल राइजिंग स्टार गढ़ीनगी, थाना कुण्डा, काशीपुर उधम सिंह नगर में है तथा उनका एक स्कूल समर स्टडी हॉल सीनियर सेकेन्ड्री गंगापुर गोसाई, काशीपुर में है। उनके गढ़ीनेगी स्थित स्कूल समर स्टडी हॉल राईजिंग स्टार में नरेश कुमार शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी गढ़ीनेगी अपनी गाड़ी स्कूल के बच्चों को घर से लाने लेजाने के लिये चलाता था, परन्तु नरेश कुमार शर्मा का वाहन खराब होने के कारण और जगह-जगह से टूटने के कारण बच्चों को लाने लेजाने में असुरक्षित हो रहा था।

मुक्ता सिंह ने बताया कि पूर्व में भी नरेश कुमार शर्मा को दूसरा अच्छा वाहन लाने को कहा गया था परन्तु नरेश कुमार शर्मा बच्चों को लाने लेजाने के लिये कोई दूसरा अच्छा वाहन नही लाया, इस कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये नरेश कुमार शर्मा को आगे गाड़ी चलाने के लिये मना कर दिया गया। दिनांक 18.09.2023 को उन्होंने नरेश कुमार शर्मा को अपना हिसाब करने के लिये समर स्टडी हॉल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, गंगापुर गोसाई बुलाया और उसका पूर्ण हिसाब करते हुये 48,663 /- रुपये का चौक दे दिया। जिस पर नरेश कुमार शर्मा ने चौक प्राप्त कर उन्हें रिसिविंग भी दी थी, जिसमें नरेश कुमार ने यह लिखकर दिया था कि उसने अपना पूर्ण भुगतान प्राप्त कर लिया है और अब कोई भी भुगतान विद्यालय के ऊपर शेष नहीं है ।

मुक्ता सिंह ने बताया कि चौक का भुगतान भी नरेश कुमार शर्मा को हो चुका है, परन्तु नरेश कुमार शर्मा अत्यधिक रुपये की मांग करने लगा और उनके कार्यालय में आकर उनके साथ दुर्व्यहार करने लगा और उन्हें गन्दी-गन्दी गालियों देने लगा। जब उनके प्रशासनिक कर्मचारी मुस्तकीम ने नरेश कुमार शर्मा को गाली देने से मना किया तो नरेश कुमार शर्मा उन्हें व मुस्तकीम को माँ-बहन की गाली देते हुये भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुये चला गया।

मुक्ता सिंह ने बताया कि नरेश कुमार शर्मा ने अपना पूर्ण भुगतान हो जाने के बाद भी दिनांक 21.09.2023 को मुख्यमंत्री पोर्टल में उनके खिलाफ झूठी शिकायत की है कि उसे उनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया है और इस तरह नरेश कुमार शर्मा उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। वह एक सामाजिक कार्यकर्ती भी है और उनकी समाज में प्रतिष्ठा है। नरेश कुमार शर्मा के कृत्य से उनकी समाज में प्रतिष्ठा भी गिर रही है। उन्हें डर है कि भविष्य में नरेश कुमार शर्मा उनके साथ कोई अप्रिय घटना घाटित कर सकता है।

मुक्ता सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नरेश शर्मा के खिलाफ धारा 504/506 आईपी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!