नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (म्क्) ने बुधवार (4 अक्टूबर) को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी की। ईडी के कई अधिकारी सिंह के घर के अंदर मौजूद हैं। यह छापेमारी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। श्आपश् ने संजय सिंह पर ईडी की कार्रवाई पर कहा है कि उन्होंने संसद में अदाणी का मामला उठाया था इसलिए एजेंसी उन्हें निशाना बना रही है।
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह के परिसरों पर ईडी की छापेमारी हो रही है। उन्होंने कहा, संजय सिंह अदाणी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं और यही कारण है कि उनके घर पर छापेमारी की जा रही है। केंद्रीय एजेंसियों को पहले भी कुछ नहीं मिला और आज भी कुछ नहीं मिलेगा। एजेंसियों ने सबसे पहले कल कुछ पत्रकारों के घर पर छापेमारी की और आज संजय सिंह के आवास पर छापे मारे गए।ष्