Wednesday, December 18, 2024
Homeराजनीतिउत्तराखंड के इन तीन विधायकों पर दर्ज हैं हेट स्पीच के मुकद्मे,

उत्तराखंड के इन तीन विधायकों पर दर्ज हैं हेट स्पीच के मुकद्मे,

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म में सामने आया तथ्य

खबर प्रहरी, देहरादून। उत्तराखंड के तीन विधायकों पर हेट स्पीच के तहत मुकदमे दर्ज हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म की ताजा रिपोर्ट में यह तथ्य उजागर हुआ है। संस्था ने रिपोर्ट सांसद, विधायकों के चुनावी शपथ पत्र के आधार पर दी है। एडीआर ने आईपीसी की धारा 153 ए, 153 बी, 295 ए, 298 और 501 में दर्ज मुकमदों के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की है। उत्तराखंड से किसी भी सांसद पर इस श्रेणी का मुकदमा दर्ज नहीं है, अलबत्ता तीन विधायक जरूर इस श्रेणी में आते हैं।
इसमें गदरपुर से भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, जसपुर से कांग्रेस के विधायक आदेश चौहान और खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का नाम शामिल है। अरविंद पांडेय पर साल 2012, 2013 जबकि आदेश चौहान पर 2012 में आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज है।

दूसरी तरफ एडीआर की लिस्ट में उमेश कुमार का नाम भी शामिल है, हालांकि उन पर धाराओं का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है। एडीआर के राज्य समन्वयक मनोज ध्यानी ने रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!