Home राजनीति सीएम के हस्तक्षेप के बाद खनन व्यवसाई और माइनिंग कंपनी का विवाद...

सीएम के हस्तक्षेप के बाद खनन व्यवसाई और माइनिंग कंपनी का विवाद सुलझा, खनन कारोबारियों ने सीएम का जताया आभार….

0
141

खबर, प्रहरी,बाजपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हस्तक्षेप के बाद खनन व्यवसाईयों और माइनिंग कंपनी का विवाद निपट गया है सीएम के निर्देश के बाद खनन निदेशक ने खनन व्यवसाईयों से देहरादून में बैठक की और अपनी समस्याओ को निदेशक के सामने रखा था जिसमें से अधिकतर मामलों में निदेशक ने सकारात्मक रुख दिखाया जिसके बाद खनन व्यवसाईयों सीएम का आभार जताते हुए मामले को निपटा लिया है।
आपको बता दें कि बाजपुर में माइनिंग कंपनी के हठधर्मिता के खिलाफ क्षेत्र के खनन व्यवसाईयों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था जिसके बाद से क्षेत्र वासियों के साथ ट्रांसपोर्टरो ने भी माइनिंग कंपनी के खिलाफ आंदोलन का मन बना लिया था। माइनिंग कंपनी पर आरोप है की अवैध खनन रोकने के नाम पर कंपनी के आदमी क्षेत्रवासियों के साथ मारपीट करते है और मनमानी करते है खनन व्यवसाईयों के रुख को देखते हुए सीएम धामी ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए खनन निदेशक राजपाल लेघा को मामले को निपटाने के निर्देश दिए जिस पर खनन व्यवसाई कुलविंदर सिंह किंदा के नेतृत्व में खनन व्यवसाईयों ने देहरादून में खनन निदेशक राजपाल लेघा के साथ बैठक की और खनन से जुड़े कई मुद्दों पर सहमति बनी और माइनिंग कंपनी के हठधर्मिता पर कार्यवाही की भी बात कहीं गई मामले में खनन व्यवसाई कुलविंदर सिंह का कहना है की सीएम धामी की पहल से मामला निपट गया है। उन्होंने कहा सीएम ने आश्वस्त किया है की माइनिंग कंपनी द्वारा खनन व्यवसाईयों का उत्पीड़न नहीं करने दिया जाएगा उन्होने कहा वो मिट्टी का खनन करने वालो के साथ है जिसके लिए खनन निदेशक द्वारा 25अक्टूबर तक का समय मांगा गया है किंदा ने सीएम धामी का आभार जताते हुए कहा की आरबीएम समेत कई मामलों में सीएम ने कार्यवाही की बात कही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!