Sikkim में बादल फटा, झील टूटी. 17 हजार फीट से तबाही बहते हुए नीचे आई. अब वैज्ञानिक यह खोज रहे हैं कि कहीं Nepal के भूकंप ने झील की दीवारों को कमजोर तो… क्या नेपाल में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप की वजह से सिक्किम में आपदा तो नहीं आई? देश के वैज्ञानिक इन दोनों घटनाओं के आपसी संबंध का पता करने का प्रयास कर … वो ये पता करना चाहते हैं कि कहीं नेपाल के भूकंप की वजह से चुंगथांग के ऊपर मौजूद साउथ ल्होनक ग्लेशियल लेक की दीवारें कमजोर तो नहीं हो गई थीं.