Home स्वास्थ्य स्कूल में छात्राओं की अजीबोगरीब हरकतें, 3 अस्पताल में भर्ती

स्कूल में छात्राओं की अजीबोगरीब हरकतें, 3 अस्पताल में भर्ती

बागेश्वर: जनपद के एक राजकीय इंटर कालेज में कुछ छात्राएं अजीबो—गरीब हरकतें कर रही हैं। यह सिलसिला गत बुधवार से चल रहा है। इससे अभिभावक व स्कूल स्टाफ परेशान हैं। कई अभिभावकों ने भय के कारण बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजा। हालत गंभीर होने पर 03 बालिकाओं को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर चिकित्सा टीम व सीडब्लूसी की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि एक स्कूल में बुधवार को दिन में एक स्कूल में छात्राओं द्वारा अजीबो गरीब हरकतें की। जिससे अभिभावक घबरा गए। स्कूल में गुरूवार को भी यह क्रम जारी रहा। आज स्कूल पहुंचते ही तीन छात्राएं फिर अजीबो गरीब हरकतें करने लगी। सूचना पर अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए। साथ ही झाड़ फूंक करते रहे, परंतु बच्चों की हालत में सुधार नहीं हुआ। इधर सूचना मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र बोहाला की टीम चिकित्सक प्रमोद टम्टा के नेतृत्व में स्कूल पहुंची व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही सीडब्लूसी के सदस्यों ने भी अभिभावकों व बच्चों की काउंसलिंग की।

चिकित्सकों के प्रयास से छात्राओं की हालत में सुधार नहीं होने पर तीन छात्राओं को 108 सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद अभिभावक काफी घबराए हुए हैं। इधर चिकित्सक डा. प्रमोद टम्टा का कहना है​ कि अभिभावकों को बच्चों का साहस बढ़ाना चाहिए और ऐसे बच्चों को अकेलापन महसूस नहीं होने दें। उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि वे बच्चों को भरपेट भोजन करके ही स्कूल भेजें व स्कूल में हवादार कमरे में ही बच्चों को रखा जाय।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!