बाजपुर। तहसील में डाटा ऑपरेटर पद पर तैनात महिला कर्मी की हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर तबियत खराब हो गई। साथी कर्मी ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अचानक आये हार्ट अटैक के कारण महिला की मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के मुखानी में रहने वाली रीता शर्मा (39) बाजपुर तहसील में डाटा ऑपरेटर पद पर तैनात संविदा कर्मी थी। वह लगभग 3 वर्षों से यहां तैनात थी। गुरूवार को रीता शर्मा रोज की तरह सुबह तहसील में आई थी और अपना रूटीन का काम समाप्त करने के बाद वह गदरपुर तहसील के डाटा ऑपरेटर नवीन के साथ बस में सवार होकर अपने घर हल्द्वानी की ओर निकली थी। वहीं ज बवह मुखानी पहंुची और अपने घर जाने लगी तो अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। नवीन रीता शर्मा को आनन फानन में अस्पताल लेकर पहंुचा लेकिन वहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी मौत की खबर से रोष फैल गया। तहसीलदार अक्षय भट्ट ने बताया कि उनकी आकस्मिक मौत की सूचना मिली जिसके बाद कर्मियों में शोक है।