बाजपुर। ग्राम सभा केलाबनवारी में प्रधान पद पर हुए उपचुनाव में 80.02 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर दो प्रत्याशी मैदान में खड़े थे। वहीं बीडीसी टांडा आजम बरवाला में हुए उपचुनाव में 64.87 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। यहां भी आमने सामने दो प्रत्याशी मैदान में थे। 7 सितंबर को ब्लॉक में मतगणना होनी है जिसके बाद परिणाम सामने आयेंगे।
बता दें कि ग्राम केलाबनवारी की ग्राम प्रधान हरमीत कौर ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जबकि टांडा आजम बरवाला के क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश शर्मा की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के बाद सीट रिक्त पड़ी थी। डीएम के आदेशों के बाद गुरूवार को इन दोनों जगह पर उपचुनाव संपन्न हुए। प्रातः 8 बजे शुरू हुए इस चुनाव को निष्पक्ष एवं बिना किसी विवाद के संपन्न कराने के लिये ऐड़ी चोटी का जोर लगाये हुए था। बीडीओ बीबी जोशी ने बताया कि ग्राम सभा केलाबनवारी पर इस उपचुनाव में ज्योति और हरविंदर कौर आमने सामने थी। यहां 3 बूथ बनाये गये थे और यहां पर 80.02 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं टांडा आजम बरवाला बीडीसी के लिये हुए उपचुनाव में सिम्मी और हरीश शर्मा प्रत्याशी थे। यहां भी बिना किसी विवाद के 64.87 प्रतिशत मतदान हुआ। बीडीओ ने बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई गई थी। उन्होंने बताया कि मत पेटियां ब्लॉक में बनाये गये स्ट्रॉंग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को सुबह 8 बजे ये पेटियां खुलेंगी जिसके बाद मतगणना होगी और कुछ ही देर में परिणाम भी आ जायेंगे।