Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिपंतनगर बनेगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

पंतनगर बनेगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने आज गदरपुर पहुंचकर करोड़ों की लागत से बनी यहां पर प्रथम सरकारी नवीन अनाज मंडी समिति का फीता काटकर और दो ट्रालियों का तोल करवाते हुए शुभारंभ किया । केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के नवीन मंडी पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और जोरदार नारेबाजी से स्वागत किया।

इस दौरान अजय भट्ट ने पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि गदरपुर क्षेत्र में करोड़ों की लागत से निर्मित नवीन अनाज मंडी के अलावा सड़कों का नवीनीकरण करते हुए कई सौगातें क्षेत्र वासियों को प्रदान की है उन्होंने कहा शीघ्र ही किच्छा में एम्स की स्थापना और पंतनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुविधा अति शीघ्र प्रदान की जाएगी ।

उन्होंने नवीन अनाज मंडी के शुभारंभ पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का समर्थन करने और सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की उन्होंने खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाली अब्दुल्ला नगर निवासी गरीब परिवार की बालिका हनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की । इससे पूर्व रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने नवीन मंडी स्थल के मंच से सभी व्यापारियों को बधाई दी।

भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि गदरपुर में जाम की समस्या बहुत रहती थी गदरपुर सिटी से हटकर मंडी बनने से गदरपुर को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी उन्होंने सभी व्यापारियों को नवीन मंडी की बधाई दी गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने नवीन मंडी स्थल में सर्वप्रथम प्रयासरत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी आभार व्यक्त किया सभी व्यापारियों एवं किसानों को भी नवीन मंडी की बधाई दी और नई धान की आवक में उनके व्यापार को बढ़ोतरी की कामना की,वहीं उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए डिग्री कॉलेज, बाईपास,गर्ल्स हॉस्टल,लिंक मार्ग की सड़क,अन्य योजनाओं जो धरातल पर चल रही है उस पर भी अपने विचार व्यक्त किए।

मंच का संचालन अनिल जेटली,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना, अभिषेक वर्मा ने किया।अनाज मंडी एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश घीक ने बताया,नवीन मंडी का शेष निर्माण कार्य जारी है कुछ व्यापारियों को दुकान अलाट नहीं हुई है शेष दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि दुकानों से वंचित रहे व्यापारियों को दुकान समय से अलाट की जाए ताकि वह अपना कारोबार कर सकें उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!