Monday, December 23, 2024
Homeअपराधहल्द्वानी: एसएसपी मीणा पहुंचे बहुद्देश्यीय भवन, हर व्यवस्था बारीकी से परखी

हल्द्वानी: एसएसपी मीणा पहुंचे बहुद्देश्यीय भवन, हर व्यवस्था बारीकी से परखी

हल्द्वानी: नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा आज यहां बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने हर व्यवस्था को बारीकी से परखा और मौके पर ही कमियों को दूर करने के सख्त निर्देश मातहतों को दिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनोन की प्लान भी बनाया।
एसएसपी ने एसपी सिटी, एसपी क्राइम व सीओ के कार्यालयों समेत पुलिस के विभिन्न शाखाओं और शिकायत प्रकोष्ठ, मोबाईल एप, मोनेटरिंग सैल, साईबर सैल, सिटी कन्ट्रोल रूम, एंटी ह्यूमन, सीसीटीवी मॉनिटर कक्ष, डायल 112 आदि प्रभागों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
इस बीच उन्होंने इन कार्यालयों में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की और रजिस्टरों में डाटा एन्ट्री का निरीक्षण किया। साथ ही अभिलेखों का सही तरीके से रखरखाव करने, उन्हें अद्यतन रखने व कार्यालयों के उपकरणों की साफ-सफाई व उचित रखरखाव के लिए निर्देशित किया। इस निरीक्षण में उनके साथ सीओ सिटी भूपेन्द्र सिंह धौनी, सीओ आपरेशन नितिन लोहनी, निरीक्षक अभिसूचना संजीव तिवारी, आशुलिपिक चन्द्रशेखर भट्ट, वाचक दान सिंह मेहता, सहायक पीआरओ हेमा ऐठानी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!