बाजपुर। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक चौधरी, सचिव पूजा शर्मा समेत 6 छात्र विज्ञान संकाय की बिल्डिंग पर चढ़ गये। ये लोग महाविद्यालय में अंग्रेजी के अध्यापक, लाईब्रेरी में पुस्तकें उपलब्ध कराने तथा महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव करने की मांग पर अढ़े रहे। वहीं करीब ढाई घंटे बाद महाविद्यालय प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने बमुश्किल छात्रों को बिल्डिंग से नीचे उतारा।
शुक्रवार को छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक चौधरी महाविद्यालय पहंुचे। यहां पर उन्होंने प्राचार्य प्रो0 केके पांडे से 10 अक्टूबर को वार्षिकोत्सव कराने, अंग्रेजी विषय के अध्यापक को नियुक्त करने तथा लाईब्रेरी में पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं प्राचार्य द्वारा नैक विजिट को लेकर फिलहाल अभी वार्षिकोत्सव कराने से मना करने पर दीपक चौधरी भड़क गये। इसके बाद दीपक अपने साथ रितेश कर्नाटक, प्रशांत भट्ट, आदर्श, विश्वजीत, अभिषेक को लेकर विज्ञान संकाय की बिल्डिंग पर चढ़ गये और वहां पर इन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों के बिल्डिंग पर चढ़ने से हड़कंप मच गया। महाविद्यालय प्रशासन ने हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन काफी देर तक छात्र नहीं माने। आंदोलनकारी छात्र 10 अक्टूबर को ही वार्षिकोत्सव कराने की जिद पर अड़े रहे। सूचना पर पहंुचे एसएसआई गोविंद मेहता ने भी हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र बिल्डिंग से नीचे नहीं उतरे। छात्र या तो 10 अक्टूबर को वार्षिकोत्सव कराने या फिर प्राचार्य द्वारा 24 अक्टूबर के बाद वार्षिकोत्सव कराने का लिखित आश्वासन देने को कहा। वहीं करीब ढाई घंटे बाद दोपहर डेढ़ बजे महाविद्यालय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद नीचे उतरे। वहीं प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि इसी माह 28 अक्टूबर को कराया जायेगा जिसके बाद आंदोलनकारी शांत हुए।