Home अन्य हाइड्रो इलेक्ट्रिक एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष राधाकांत मिश्रा पर दर्ज मुकदमे से...

हाइड्रो इलेक्ट्रिक एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष राधाकांत मिश्रा पर दर्ज मुकदमे से भड़के साथी, किया कोतवाली का घेराव


बाजपुर। विद्युत वितरण खंड के एसडीओ ललित मोहन की तहरीर पर हाईड्रो इलैक्ट्रिक एंप्लॉयज यूनियन के शाखाध्यक्ष पर राधाकांत मिश्रा के खिलाफ दर्ज हुए मुकद्मे से साथी कर्मचारियों में रोष है। शुक्रवार को कर्मचारियों ने पुलिस का घेराव कर दबाव में मुकद्मा लिखने का आरोप लगाया साथ ही राधाकांत मिश्रा द्वारा दी गई तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया जिसके बाद कर्मचारी शांत हुए।
बता दें कि एसडीओ की तहरीर पर बीते रोज कोतवाली में राधाकृष्ण मिश्रा के उपर मुकद्मा दर्ज किया गया है। जबकि राधाकांत मिश्रा ने भी एसडीओ के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौंपी थी लेकिन उसमें मुकद्मा दर्ज नहीं हुआ है। इसी से नाराज होकर शुक्रवार को विद्युत कर्मचारी बड़ी संख्या में देर शाम कोतवाली पहंुच गये। यहां इन लोगों ने एसएसआई गोविंद मेहता का घेराव किया। इन लोगों का कहना था जब राधाकांत मिश्रा ने एसडीओ के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। कोतवाली से उसकी रिसीविंग भी दी गई है तो फिर उनकी तहरीर पर अभी तकमुकद्मा दर्ज क्यों नहीं हुआ जबकि एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने दबाव में आकर मुकद्मा दर्ज कर लिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस मुकद्मा दर्ज नहीं करती तो सभी कर्मचारी पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
मौके पर अखिल भारतीय उत्तराखंड वाल्मिकी दलित समाज सुधार संगठन अध्यक्ष अनिल वाल्मिकी, प्रेम सिंह कोरंगा, नारायण सिंह, अजय चौरसिया, मनोज कुमार, जरनैल सिंह आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!