आम जनता से करोडों रूपये की ठगी करने वाले कम्पनी के फरार डायरेक्टरों को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने किया गिरफ्ता। जी हा सोसायटी,व विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड* नाम से *को-ऑपरेटिव सोसायटी* का संचालन के दौरान कई लोगों द्वारा उक्त कम्पनी में निवेश किये गये धनराशि के गबन की शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुई इस क्रम में विजन सोशल सोसायटी व विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड कम्पनी के निदेशकों द्वारा जनता को गुमराह कर विभिन्न योजनाओं पर धनराशि जमा करायी गयी।
वर्ष 2022 में उक्त कम्पनी द्वारा जनता की जमा की गयी धनराशि का गबन कर अपने कार्यालय बन्द कर फरार हो जाने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीरों के आधार पर *थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0- 87/23 धारा 420/120बी भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट, एफआईआर न0- 88/23 धारा 420/120बी/409 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट, एफआईआर न0- 90/23 धारा 420/120बी भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट बनाम अरविन्द पन्त* आदि पंजीकृत किया गया।