खबर प्रहरी, शक्तिफार्म। शनिवार की देर रात एक डंपर ने 13 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए खनन माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगा हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने डंपर पर पथराव भी कर दिया जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
रूदपुर ग्राम सभा के जयंतनगर गांव निवासी विष्णु मिस्त्री शनिवार की शाम करीब सात बजे अपने बाइक से शक्तिफार्म से घर की ओर लौट रहा था। उसकी बाइक पर उसकी पत्नी तारा और कक्षा छह में पढ़ने वाला पुत्र सुमित मिस्त्री भी इस सवार था। रूदपुर तिराहे से कुछ दूर पहले ही पीछे से आ रहे तेज गति डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बालक सुमित छिटक कर सड़क पर आ गिरा और डंपर उसे कुचलता हुआ निकल गया। सुमित के माता पिता को भी चोटे आई। गंभीर रूप से घायल सुमित को 108 एम्बुलेंस की मदद से यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां से उसे सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। वहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। सुमित दो भाइयों में छोटा है। बड़ा भाई शुभम कक्षा आठवीं का छात्र है।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि सूखी नदी से मिट्टी का अवैध खनन करने वाले डंपर दिन–रात यमदूत बनकर सड़क पर दौड़ते हैं। अनेकों बार जनप्रतिनिधियों ने आबादी वाले इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की हैं। परंतु इस पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी। रात करीब आठ बजे टैगोर नगर तीन पानी गेट में एक डंपर को आता देख सैकड़ो लोगों ने उसे घेर कर पत्थर बाजी कर दी। जिससे डंपर के शीशे चकनाचूर हो गए। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।