बाजपुर। भारत विकास परिषद के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में पहंुचे अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि प्रताप फौजदार ने लोगों को खूब गुदगुदाया। वहीं देश के प्रख्यात कवियों ने वीर, श्रंगार, हास्य रस से मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इससे पहले चीनी मिल के नेहरू पार्क में आयोजित इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट, सुरेश भट्ट, राजेश कुमार, जीएम हरवीर सिंह, मंजीत राजू आदि ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इसके बा दमंच पर पहंुचे हास्य कवि प्रताप फौजदार ने अपने खासमखास अंदाज में मौजूद अतिथियों व श्रोताओं को खूद हंसाया। उन्होंने कहा कि इंसान को हमेशा खुशमिजाज रहना चाहिये क्योंकि जीवन में पहले ही बहुत दुख हैं। ऐसे में वह चाहते हैं कि वह खुद भी हंसें तथा अपने दोस्तों को भी हंसाये। मंच पर पहंुची टीवी कलाकार एवं बाल कवत्रियी काव्य श्री जैन ने अपनी पंक्तियों में कहा कि मोहब्बत मेरे गीतों में स्वरों का साज करती हूं, काव्या नाम है मेरा दिलो पर राज करती हूं, कोई भी प्रांत हो चाहे कि या फिर भाषा बोली हो, मेरी सरजमीं है ये भारत इसी पर नाज करती हूं। वहीं संचालन कर रहे डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि पुत्र भारत देश के जो देश को अखंड रखें ऐसी देव भूमि की जवानी को नमन है, युवाओं का तन मन झकझोर देने वाली क्रांतिकारियों की हर कहानी को नमन है। कमलेश जैन बसंत ने कहा कि छोड़ो ये चिन्ह गुलामी के अपनी पहचान टटोलो, इंउिया नहीं इंडिया नहीं भारत को भारत बोलो। मयंक शर्मा ने कहा कि उन्नत मां का भाल करे जो उनका वंदन होता है, बलिदानी संतानों का जग में अभिनंदन होता है। वहीं मच पर पहंुचे जयंत शाह, उपेंद्र पांडे, सुनहरी लाल तुरंत, गीता सिंह गीत ने भी अपने अपने अंदाज में काव्य पाठ किया। वहीं कार्यक्रम व्यवस्थापक भाजपा नेता राजेश कुमार ने काव्य पाठक सुनने भारी संख्या में पहंुचे श्रोतागणों एवम अतिथियों का धन्यवाद कहा।
मौके पर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, कुलविंदर सिंह किंदा, राकेश गुप्ता, हरजसपाल हैरी, अजीतपाल सिंह, प्रियंका दिवाकर, मनोज जैन, कुलदीप चौधरी, महेंद्र सिंह, सीएम संजीव कश्यप, महक जैन, पवन गोयल, पुष्पा राजेश, क्षमा जैन, विकास गुप्ता, मन्नी गोयल, नीरू शर्मा, जितेंद्र शर्मा आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।