Thursday, December 19, 2024
Homeअपराधकाशीपुर में जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, 7.52...

काशीपुर में जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, 7.52 लाख रुपए बरामद

काशीपुर। पुलिस ने काशीपुर स्थित एक घर में छापा मार कर जुआ खेल रहे 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 7.52 लाख रुपए बरामद किये है।

काशीपुर पकड़े गए जुआरी


काशीपुर एएसपी अभय प्रताप खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार की देर शाम एसएसआई प्रदीप मिश्रा पुलिस टीम के साथ खाटू श्याम तिरंगा यात्रा में ड्यूटी कर रहे थे। तिरंगा यात्रा समाप्त होने के बाद वह पुलिस टीम के साथ वापस कोतवाली आ रहे थे। ढेला पुल के पास उनको मुखबिर ने सूचना दी की एक घर में बहुत सारे लोग जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना के बाद सीओ वंदना वर्मा भी मौके पर पहुंच गई। अनुमति मिलने के बाद पुलिस टीम ने उक्त घर में छापा मार दिया। जहां उन्होंने जुआ खेल रहे 17 लोगों को मौके से पकड़ लिया और उनके कब्जे से 7.52 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपियो ने अपना नाम कौशल यादव पुत्र पाती राम यादव निवासी पंजाबी सराय, विरेन्द्र कुमार पुत्र विष्णु कुमार निवासी सुभाष नगर, मोहम्मद नईम पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी मौहल्ला थाना साबिक, साहिद पुत्र नसीउल्ला निवासी मौहल्ला बासफोडान, आसिफ पुत्र अमानत हुसैन निवासी बाबरखेडा थाना कुण्डा, सोभित अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द्र अग्रवाल निवासी स्टेडियम रोड, मुर्सलीम पुत्र इस्माईल निवासी फतेउल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा, धीरज शर्मा पुत्र स्वराज नन्दन शर्मा निवासी मौहल्ला सिंघान, मेहराज खान पुत्र सोहराब खान निवासी अल्ली खॉ मौहल्ला थाना साबिक, सनाउर्रहमान ऊर्फ सत्ता पुत्र अतिकुर रहमान निवासी अल्ली खॉ, शफीक पुत्र एहसान निवासी हरियावाला थाना कुण्डा, इरसाद हुसैन पुत्र निसार अहमद निवासी मौहल्ला मुम्ताज थाना अफजलगण, मोहम्मद इस्लाम पुत्र मौ0 जान निवासी मिसरवाला थाना कुण्डा, गौरव कुमार अग्रवाल पुत्र नन्द किशोर निवासी पक्का कोट नागनाथ मन्दिर, नौसाद पुत्र सरीफ अहमद निवासी मदर कालोनी, एजाज अहमद पुत्र अनवार अहमद निवासी मौहल्ला थानासाबिक, मोईन खॉ पुत्र शरीफ खॉ निवासी गौतमनगर टाण्डा उज्जैन बताया। पुलिस ने मौके पर 11 मोटरसाइकिलों को भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना का खुलासा करते एएसपी अभय प्रताप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!