Monday, December 23, 2024
HomeTrendingहमास के आतंकी हमले में 600 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत,...

हमास के आतंकी हमले में 600 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत, इजरायल की जवाबी कार्रवाई जारी

इजरायल पर हमास के आतंकियों ने भारी मात्रा में रॉकेट दागे। इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में 350 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इजरायल के चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादी हमले में 908 लोग घायल हो गए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि हमास आतंकियों के इस हमले को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

भारत से मिला समर्थन सराहनीयः भारत में इजरायल के राजदूत नोर गिलोन
भारत में इजरायल के राजदूत नोर गिलोन ने कहा कि हम भारत से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से, मुझे फोन करने वाले कुछ मंत्रियों, व्यापारियों और सिविल सेवकों के माध्यम से मिले समर्थन से उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर मिले समर्थन का भी हम सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि यह समर्थन इसलिए हैं क्योंकि भारत दुनिया का एक महत्वपूर्ण देश है। नोर गिलोन ने कहा कि हम जमीन पर काम करना सही तरीके से जानते हैं। इस मामले में सिर्फ नैतिक और राजनीतिक समर्थन की जरूरत है।

हमास के हमले में 600 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत
हमास ने शनिवार को इजरायल के दक्षिण और मध्य हिस्सों में रॉकेटों की बौछार की थी। वहीं, इजरायल रक्षा बलों (IDF) के प्रवक्ता मेजर लिब्बी वीस ने इस हमले को इजरायल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा हमला करार दिया है। इस बीच, समाचार एपी ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि हमास के हमले में अब तक 600 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है।

इजरायल के इतिहास में यह सबसे बड़ा हमलाः IDF के प्रवक्ता
इजरायल रक्षा बलों (IDF) के प्रवक्ता मेजर लिब्बी वीस ने कहा कि हमास ने इजरायल पर कल हमला किया, जो इजरायल के इतिहास में सबसे बड़ा नागरिकों का नरसंहार है। उन्होंने कहा कि स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। मेजर वीस ने बताया कि इस हमले में अब तक 300 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि, हजारों लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि आईडीएफ देश की सीमा को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

इजरायल में हमास के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 350
इजरायल पर हमास के आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है। वहीं, रविवार को सडेरोट शहर और उसके आसपास रॉकेट हमलों में चार लोग घायल हो गए। इजरायली रक्षा बल (IDF) ने यह जानकारी दी है।

इजरायल से सही सलामत भारत लौटीं अभिनेत्री नुसरत भरुचा
बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा युद्धग्रस्त इजरायल से सही सलामत मुंबई सुरक्षित पहुंच गई है। समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी की गई वीडियो में एक्ट्रेस नुसरत को काफी हैरान-परेशान देखा जा रहा हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात करने से इनकार कर दिया।

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इजरायल में भारतीयों से सुरक्षित रहने का किया आग्रह
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इजरायल पर हुए हमास हमले के बीच केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को इजरायल में भारतीय नागरिकों से सुरक्षित रहने और किसी भी सहायता की स्थिति में भारतीय दूतावास से संपर्क करने का आग्रह किया है।

‘प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर भारतीय लोगों की एकजुटता का बहुत स्पष्ट संदेश दिया’
समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी की गई वीडियो में भारत में पूर्व इजरायली राजदूत डैनियल कार्मन ने भारत के समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम इतने सारे देशों से मिलने वाले अंतरराष्ट्रीय समर्थन की बहुत सराहना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर भारतीय लोगों की एकजुटता का बहुत स्पष्ट संदेश दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!