बाजपुर। भूमि बचाओ आंदोलन कर रहे आंदोलनकारी अब 16 अक्टूबर को तहसील में एक दिवसीय तालाबंदी कर सरकार को अपना रोष दिखाने का काम करेंगे। यदि सरकार इसके बाद भी नहीं चेती तो फिर आगामी रणनीति बनाई जायेगी। रविवार की देर शाम भूमि बचाओ आंदोलन स्थल पर हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया।
20 गांव की 5838 एकड़ भूमि पर भूमिधरी अधिकारों की मांग को लेकर तहसील में आंदोलन चल रहा है। 69 दिनों के बाद भी सरकार आंदोलनकारियों को उनका हक नहीं दे रही है। इसी को लेकर रविवार की देर शाम भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार से नाराज आंदोलनकारी 16 अक्टूबर को तहसील परिसर में तालाबंदी करेंगे और अपना आक्रोश दिखायेंगे। ये भी कहा गया कि सरकार जरूरी मांगों को नहीं सुन रही है। कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि आंदोलनकारी सरकार से बार बार आग्रह कर रहे हैं कि उनके अधिकार उन्हें लौटा दिये जायें लेकिन सरकार ने आंखे बंद कर रखी है। कहा कि यदि अब भी सरकार नहीं चेती तो फिर उग्र आंदोलन होगा।
बाजपुर। भूमि बचाने को लेकर आंदोलन रविवार को 69वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन में रविवार को क्रमिक अनशन पर निशान सिंह, सिकंदर सिंह, परगट सिंह, रंजीत सिंह तथा ईश्टपाल सिंह बैठे। आंदोलनकारियों ने सरकार को जमकर कोसा। अनशन पर बैठे वक्ताओं ने कहा की भूमि बचाओ आंदोलन मुकम्मल मुकाम तक पहुंचाया जाएगा। जब तक भूमि धरी अधिकार नहीं मिल जाते तब तक आंदोलन जारी रहेगा।