बाजपुर। दोराहा काशीपुर रोड पर लोनिवि ने स्थानीय प्रशासन को साथ लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों ने टीम का विरोध किया लेकिन लोनिवि ने चिंहित किये गये करीब 40 अतिक्रमण को हटा दिया।
दोराहा से काशीपुर जाने वाली रोड पर लोनिवि ने सड़क के दोनों ओर 50-50 फीट तक लाल निशान लगाये थे। वहीं व्यापारियों को अल्टीमेटम दिया था लेकिन व्यापारियों ने जब अपने अतिक्रमण नहीं हटाये तो सोमवार को लोनिवि के सहायक अभियंता पंकज राय के नेतृत्व में संयुक्त टीम दोराहा पहंुची। यहां पर जेसीबी की मदद से टीम ने अभियान शुरू किया। वहीं व्यापारियों ने लोनिवि के इस अभियान का विरोध किया लेकिन लोगों के विरोध के बीच लोनिवि की कार्रवाई जारी रही। वहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से पहंुचे कानूनगो सुनीति पाल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील और पुलिस प्रशासन का सहयोग मांगा गया था जिसके चलते संयुक्त रूप से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं लोनिवि के सहायक अभियंता पंकज राय ने बताया कि सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को चिंहिीत करते हुए संबंधित व्यापारियों को नोटिस दिये गये थे। वहीं दो दिनों से मुनादी भी कराई जा रही है परंतु जिस व्यापारी ने अतिक्रमण खुद नहीं हटाया उसको हटाने के लिये आज कार्रवाई की गई है।