बाजपुर के इंटर मीडिएट कॉलेज में हुआ दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ
बाजपुर। ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव में नन्हें वैज्ञानिकों ने विज्ञान मॉडल्स के जरिये भविष्य के प्रति अपनी सोच को दर्शाया। ये विज्ञान महोत्सव तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया था जिसमें ड्रामा, विज्ञान प्रदर्शिनी तथा क्विज प्रतियोगिता रही।
सोमवार को इंटर मीडिएट कॉलेज में आयोजित हुए दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमति सुरेशी शर्मा, प्रबंधक एडवोकेट सुरेंद्र शर्मा, बीईओ भास्करानंद पांडे, प्रधानाचार्य एसपी सिंह, विज्ञान समन्वयक इदरीश बेग तथा समन्वयक रावेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्ष सुरेशी शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और पुराने समय और आज के समय को देखकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदी मीडियम स्कूलों के बच्चे किसी भी क्षेत्र में कांवेंट स्कूलों से कम नहीं हैं ये नन्हें वैज्ञानिकों ने साबित किया है। वहीं विज्ञान समन्वयक इदरीश बेग ने बताया कि इस ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव में ब्लॉक के 13 विद्यालयों के 150 बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये महोत्सव तीन चरणों में आयोजित है जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज एवं विज्ञान ड्रामा है। उन्होंने बताया कि इसमें विजेता टीमें जिले में आयोजित होने वाले विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगी। प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने बाहर से आये सभी शिक्षकों का आभार जताया।
मौके पर रावेंद्र सिंह चौहान, विशाल चौहान, पूनम शर्मा, एससी उप्रेती, इमरान खान, सुनील कुमार, सतेंद्र कुमार, हरपाल सिंह, कीर्ति वरूण, लक्ष्मी पंतोला, प्रवीण कुमार अरोरा, धीरज सक्सेना, सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, पंकजकुमार सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।