बाजपुर। सुल्तानपुर पट्टी के रामलीला मैदान में रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन का आयोजन किया गया। रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजीव सैनी ने फीता काटकर किया। जिसके उपरांत पूजा अर्चना कर मंचन का शुभारंभ किया गया।
सुल्तानपुर पट्टी में वर्ष 1930 से रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इसी के चलते रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन का आयोजन किया गया। वहीं इससे पूर्व पंडित दीपक शर्मा द्वारा हवन पूजन किया गया। इसके उपरांत भगवान श्री गणेश की आरती, कलाकारों द्वारा नारद मोह का मंचन किया गया। रामलीला मंचन के उपरांत रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप अग्रवाल ने मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों का स्वागत किया। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1930 से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रामलीला का मंचन 15 दिन तक चलेगा इसके बाद 26 अक्टूबर को रामलीला मंचन का समापन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पायते वाला दशहरा मेला सुल्तानपुर पट्टी में एक दिन बाद लगाया जाता है और महिलाओं के लिए मीना बाजार मेला का आयोजन किया जाता है।
इस दौरान अंकुर अग्रवाल, राजपाल सैनी, सुदामा लाल, गिरीश मौर्य, हेमंत मोर्य, राम अवतार चंद्रा, धर्मेंद्र सैनी, विकास बंसल, रितु अग्रवाल, राधा मौर्य, शालू अग्रवाल, किरण मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।