Monday, December 23, 2024
Homeस्वास्थ्यBazpur CHC में तैनात महिला चिकित्सक की जांच की मांग को लेकर...

Bazpur CHC में तैनात महिला चिकित्सक की जांच की मांग को लेकर भेजा पत्र,
-वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि ने भेजा पत्र,

बाजपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्सक का गर्भवती महिलाओं के प्रति खराब व्यवहार एवं गलत उपचार देने का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन ने नेता प्रतिपक्ष एवं स्थानीय विधायक यशपाल आर्य तथा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को पत्र भेजा है।
शुक्रवार को भेजे गये पत्र में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अनिल वालमीकि ने लिखा है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। यहां सरकारी अस्पताल में बीते तीन वर्षों से महिला चिकित्सक तैनात है लेकिन वह उपचार को आने वाली महिलाओं से गलत व्यवहार करती हैं तथा उन्हें भ्रामक जानकारी देती हैं। अनिल वाल्मीकि ने ये भी आरोप लगाया है कि बीते दिनों इस चिकित्सक ने गांव खमरिया निवासी गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को बिना जांचे ही मृत बता दिया जिससे परिवार में मातम छा गया थालेकिन अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गर्भ में पल रहा बच्चा सही सलामत निकला था। बाद में जब नाराज परिजन शिकायत लेकर पहंुचे थे तब आशा कार्यकत्री और इनसे भी अभद्रता की गई। अनिल वाल्मीकि ने नेता प्रतिपक्ष से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इन आरोपों की जांच कराने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!