दिनेशपुर। रविवार की देर रात दिनेशपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां दो बाईकों की जोरदार टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को गंभीर अवस्था मे हल्द्वानी रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि उसे घायल युवक की भी हल्द्वानी सुशीला तिवारी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार को विक्की राय दिनेशपुर की ओर आ रहे थे। उधर दिनेशपुर वार्ड नंबर 3 निवासी देवाशीष राय पुत्र स्वर्गीय मनोरंजन राय अपने दूसरे साथी अजय मंडल के साथ जाफरपुर की ओर जा रहे थे। जाफरपुर के पास मेघदूत फैक्ट्री के सामने दोनों बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीनों युवक छिटककर सड़क पर गिरकर घायल हो गये। घायलों की चीख पुकार पर आसपास के लोग मौके पर आ गये। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन वहां पहुंच गएं। एंबुलेंस से तीनो युवकों को को रुद्रपुर के जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने विक्की राय को मृत घोषित कर दिया। देवाशीष राय और अजय मंडल की सिर मे गंभीर चोटे आई। उसे रात को ही हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सक ने देवाशीष राय को मृत घोषित कर दिया। जबकि अजय मंडल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पुलिस ने विक्की राय तथा देवाशीष राय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटे हैं।