Monday, December 23, 2024
Homeशिक्षाकेलाखेड़ा में मिसाईल मैन कलाम साहब की जयंती को छात्र दिवस के...

केलाखेड़ा में मिसाईल मैन कलाम साहब की जयंती को छात्र दिवस के रूप में मनाया,

बाजपुर। मिसाईल मैन कलाम जयंती पर देश के मिसाइल मैन को याद कर छात्रों को सम्मानित किया गया। केलाखेड़ा नगर के मदरसा गरीब नवाज विद्यालय में रविवार को कलाम जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप मे बनाया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के सचिव सचिन पाठक व उप जिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद छात्रों ने नाटक व अपनी प्रस्तुति के माध्यम से डेंगू बीमारी, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत , अंधविश्वास तथा मानव अधिकारों के संबंध में लोगो को जागरूक करने का काम किया। जिसके बाद मदरसे से पढ़कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके व समाज मे किसी भी रूप मे अपनी सेवाएं देने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। सचिव सचिन पाठक ने कहा कि मदरसे मे आने के बाद उन्हें असली अनेकता में एकता वाला भारत देखने को मिला क्योंकि यहां हमने जो तस्वीर देखी वो प्रशंसनीय हैं। विद्यार्थियों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से बता दिया कि यहां धार्मिक शिक्षा के साथ विज्ञान, समाज और संस्कृति की शिक्षा भी दी जाती है।


कार्यक्रम के दौरान सचिव जिला प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर सचिन पाठक, उप जिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, मेहराज आलम, पारुल, खुशाल सिंह, सिवते नवी, हाफिज मो शफी, बबलू मेहर, इमरान कुरैशी, मो ताहिर, हनीफ, सईद अहमद गांधी, अजय कालडा, राहजान, नुसरा, ऋतु, शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!