बाजपुर। उपचार के दौरान लावारिस वृद्ध महिला की मौत के बाद पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए समाजसेवी की मदद से हिंदू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया।
बता दें कि बीते बुधवार को मांग कर गुजर बसर करने वाली एक बुजुर्ग महिला बीमार हो गई थी जिसके बाद समाजसेवी सीताराम तिवारी ने उनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन वहां उनकी मौत हो गई थी। चूंकि वृद्धा का कोई नाते रिश्तेदार नहीं था ऐसे में उनकी पहचान नहीं हो पाई। वहीं 72 घंटे का इंतजार करने के बाद रविवार को बाजपुर कोतवाली में तैनात सिपाही वीरेंद्र कुमार के साथ समाजसेवी अनंत जैन ने मृतक महिला का हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। अनंत जैन ने कहा कि रामराज रोड स्थित उनके कार्यालय के सामने इन बुजुर्ग महिला की हालत बिगड़ी थी जिसके बाद इनको उपचार के लिये अस्पताल भर्ती कराया गया था लेकिन वहां उनकी मौत हो गई थी।