बाजपुर। नैनीताल रोड स्थित एक होटल में नवरात्रि के पावन पर्व पर गरबे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने सुंदर परिधानों में गरबा किया।
यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा पूजा जिंदल द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीओ वंदना और डॉक्टर पूनम पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सीओ वंदना द्वारा कहा गया जिस प्रकार माता के नौ रूप कि हम हर रोज पूजा करते हैं ठीक इसी तरह से हमारे समाज में बेटियों व माताओं का सम्मान भी करना चाहिए। पूनम पांडे ने कहा नवरात्रि के पावन पर्व पर माता को मनाने के लिए गरबा खेला जाता है गरबा सौभाग्य का प्रतीक है और यह हमें अपनी संस्कृति से जोड़ता है। पूजा जिंदल द्वारा कहा गया की आज के समय में एक साथ एकजुट होकर किसी भी त्योहार को मनाना एक खुशी और प्रसन्नता पूर्ण वातावरण भरा होता है जो हम समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं ।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला महामंत्री चंद्रिका फोगाट,मंडल महामंत्री सविता शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अनु चोपड़ा, तारा शर्मा अपूर्व गर्ग, माधुरी गर्ग, आकांक्षा, डॉक्टर किरण शर्मा, नेहा गुप्ता, अंजलि सिंगल, हेमा, मोना ,गिनी सरिता गर्ग ,तान्या भटनागर, कृष्णा राठौर, अदिति, स्वीटी दीपा , सारिका, पायल जिंदल, नीतू, स्मृति, सौम्या आदि महिलाएं उपस्थित रही