बाजपुर। ग्राम गुलड़िया की सीता कॉलोनी में खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसको अस्पताल लेकर गये लेकिन चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की देर रात ग्राम गुलड़िया की सीता कॉलोनी निवासी गोरोंगो मंडल (30) पुत्र गुरपत मंडल सड़क किनारे पैदल चल अपने घर जा रहा था कि पीछे से आ रही खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने गोरोंगो को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल के परिजनों ने उसे बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं काशीपुर से बरेली ले जाते समय घायल की मौत हो गई। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हुई है जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।