Thursday, December 19, 2024
Homeअन्यBazpur का रोडवेज बस अड्डा महकेगा फूलों से, sehaj yog परिवार ने...

Bazpur का रोडवेज बस अड्डा महकेगा फूलों से, sehaj yog परिवार ने किया पौधरोपण

रविवार को सहज योग परिवार बाजपुर के सहज योगियों द्वारा नैनीताल रोड स्थित रोडवेज बस स्टेशन पार्क में अमलतास,रात की रानी,अशोक,गुलमोहर व पारिजात फूलों के पौधे लगाए। इस अवसर पर सहज योग उत्तराखंड के पूर्व स्टेट कोऑर्डिनेटर धर्मेन्द्र सिंह बसेड़ा ने कहा कि विश्व को सहज योग प्रदान करने वाली श्री माता जी निर्मला देवी ने सहज कृषि और बागवानी करना सिखाया है।


ऑस्ट्रिया में प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर हमीद ने एसिट वर्षा से नष्ट हो रहे पेड़ों को सहज विधि से पुनर्जीवित कर चमत्कारिक प्रभाव देखा।उन्होंने बताया है कि सहज विधि से चैतन्य किया पानी के मॉलिक्युलर संरचना में परिवर्तन 104.5° से बढ़कर 108.45° हो जाते है और उसकी घुनलशीलता में सुधार हो जाता है जिससे फसलों में वृद्धि के साथ गुणवत्ता में सुधार होता है।


इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह बसेड़ा,स्टेशन प्रभारी पूरन चंद्र तिवारी,चंद्र प्रकाश,सुनीता,रिंकू,विनोद,नेहा बसेड़ा,पावनी,गुनगुन आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!