Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिधामी कैबिनेट की बैठक खत्म, हुए ये बड़े फैसले –

धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, हुए ये बड़े फैसले –

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर, धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म30 मामलों पर विचार हुआमुनि की रेती ढाल वाला कों श्रेणी एक में उच्च कृत किया गया

ऊर्जा विभाग का प्रोजेक्ट पॉवर हॉउस ADB के फंड से होगा प्रोजेक्ट 26 पद स्वीकृत किया गया।

ग्रामय विकास विभाग मे सहायक लेखाकार के पद बढ़ाये गए

राजाजी टाइगर फाउंडेशन का गठन किया गया कॉर्बेट की तर्ज पर बनाया गया

पर्यटन नीति 2023 संशोधन करके सिंगल विंडो का प्रयोजन किया गया

गन्ना विकास मे खंडसरी नीति एक साल बढ़ाई गई

मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू की गई पशुपालन विभाग के लिए हुआ फैसला

परिवहन विभाग की स्क्रैप नीति के तहत  अब स्क्रैप करके  नया वाहन लेगा तो  15 और 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी सरकारी विभागों की गाड़ियों की रेनवाल नहीं होगी।

बड़ी इन्वेस्टमेंट के लिए पैकेज मिलेगा उसमे पुराने उद्योगपति कों भी 200 करोड़ का एक्सपेंशन करेगा  तो उन्हें सब्सिडी पैकेज मिलेगा

आवास विभाग केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी मे भवन

गौशालाओ कों बनाने के लिए अब जिलाधिकारी इसमें सब फैसला ले सकेगा समिति बनाई गई मिलेगी सुविधाएं

माध्यमिक शिक्षा का मे ITI करने वाले अब केवल 10 मे हिंदी का exam देकर उसे 10 वी पास मान लिया जाएगा

सोलर वाटर हीटर मे अनुदान की योजना फिर से शुरू होगी घरेलु वालों कों 50 कमर्शियल को  30 प्रतिशत छूट दी जाएगी

योग प्रशिक्षण देने वालों कों योगा ट्रेनर आउटसोर्स के माध्यम से लगाए जाएंगे 300 रूपए प्रति घंटे मिलेंगे 123 युवाओं कों मिल सकेगा रोजगार।

गुप्तकाशी कों नगर पंचायत बनाने का हुआ फैसला

जलगम से बड़ा मामला जगह जगह पूरे प्रदेश नदी नालो का मास्टर प्लान बनाकर चेक डेम बनाए जाएंगे एक अथॉरिटी का क्या किया गया गठन

कैबिनेट ने फैसला लिया है कि जिस तारीख कों भी कट ऑफ़ डेट के तहत जों भी विज्ञप्ति जारी हुई उसमे भर्ती सभी कर्मियों कों विकल्प दिया जाएगा की उन्हें ओल्ड पेंशन मे रहना है या नए मे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!