बाजपुर। तेज गति से जा रही कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। वहीं जब तक लोग घायल को अस्पताल लेकर पहुंचते उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम गांव झारखंडी बरहैनी निवासी नरपत सिंह खनका (73) पुत्र त्रिलोक सिंह खनका बाइक पर सवार होकर अपने घर वापिस जा रहे थे की नई सड़क बरहैनी मोड़ पर सामने से तेज गति से आ रही कार ने नरपत सिंह को अपनी चपेट में ले लिया। इस टक्कर में नरपत सिंह गंभीर घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद पुलिस ने वाहन चालक को वाहन समेत पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।