Thursday, December 19, 2024
Homeशिक्षा7 नवंबर को पंतनगर विश्विद्यालय में पहुंचेंगी महामहिम राष्ट्रपति,

7 नवंबर को पंतनगर विश्विद्यालय में पहुंचेंगी महामहिम राष्ट्रपति,

दीक्षांत समारोह में करेंगी प्रतिभाग, मंडलायुक्त दीपक रावत ने लिया तैयारियों का जायजा

पंतनगर। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के आगामी 07 नवम्बर 2023 को गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम (दीक्षान्त समारोह) की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त दीपक रावत, डीआईजी डॉ.आईएस रावत व जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रपति हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल एवम मानकों के अनुसार ही सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होनें एयरपोर्ट सहित यूनिवर्सिटी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मजबूत बेरिकेटिंग व पंडाल व्यवस्था कराने, विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मण्डलायुक्त ने पन्तनगर क्षेत्र में वन्य जीवों के गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने राष्ट्रपति के स्वागत हेतु रिसीविंग, लाइनअप, लंच, मंच पर बैठने वाले व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को दिये।
मण्डलायुक्त ने पन्तनगर एयरपोर्ट, राष्ट्रपति हेतु प्रस्तावित सेफ हाउस, लोज, तराई भवन, कार्यक्रम स्थल आदि का गहनता से निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!