बाजपुर। छात्रसंघ चुनाव में नामांकन के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 पदों पर 26 प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन दाखिल किये। कल नाम वापसी और पर्चों की जांच होने के बाद वैध प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेगी।
शुक्रवार को नामांकन के दिन महाविद्यालय तथा पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की ओर से सचिन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया तो वहीं निर्दलीय के रूप में प्रशांत भट्ट ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर पंकज तथा रितीश कर्नाटक, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर आरती तथा अमृत कौर ने अपना नामांकन दाखिल किया। सचिव पद पर आदर्श कुमार, विरेंद्र कुमार, मयंक जोशी, वीनू ने अपना नामांकन दाखिल किया। संयुक्त सचिव पद पर खुशी दिवाकर, प्रदीप कुमार ने, कोषाध्यक्ष पद पर राजकुमार और विश्वजीत ने नामांकन दाखिल किया।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में विशाल सिंह, दिवेश दिवाकर, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि अभिषेक, निशांत पाल, सुखजीत सिंह, नितिन कश्यप ने नामांकन दाखिल किया। वहीं विज्ञान संकाय पर एकमात्र प्रत्याशी योगेश सिंह ने नामांकन दाखिल किया। कला संकाय पर सर्वेश कुमार, मुस्कान, महेंद्र बोरा, मोंटी सागर, गुरप्रीत तथा दीपक कुमार ने अपने अपने नामांकन दाखिल किये।
मुख्य चुनाव अधिकारी डा0 बीके जोशी ने बताया कि जिस पद पर एकमात्र नामांकन हुआ है। गुरूवार को पत्रों की जांच होने के बाद यदि उनके पत्र सही पाये गये तो वह निर्विरोध निर्वाचित हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को महाविद्यालय परिसर में आम सभा होगी जिसके बाद 7 नवंबर को चुनाव संपन्न कराया जायेगा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिये कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी की देखरेख में भारी पुलिस बल जमा रहा।