Home अन्य पिकअप में जा घुसी ब्रेजा कार, कार सवार दो की मौत दो...

पिकअप में जा घुसी ब्रेजा कार, कार सवार दो की मौत दो गंभीर घायल,

मंगलवार को नेशनल हाईवे 74 पर हुआ हादसा

बाजपुर/सुल्तानपुर पट्टी। यहां मंगलवार को नेशनल हाइवे 74 पर पिकअप मे पीछे से कार जा घुसी। कार मे सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कार व पिकअप मे सवार सभी घायलो को भिजवाया अस्पताल ।

मंगलवार को नेशनल हाइवे पर पिकअप न0U k18 C A 3885 अपने गंतब्य को जा रही थी कि पीछे से आ रही ब्रेजा कार संख्या U p 32 k m 5622 तेजी से ओवरटेक करने के कारण पिकअप मे जा घुसी कार मे चार लोग सवार थे कार मे सवार दो लोगो की मौके पर मौत हो गई और दो लोगो को गंभीर चोटे आई जिनको आई टी आई थाना पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से काशीपुर अस्पताल पहुंचवाया ।बताते चले कि एक परिवार जिला देवरिया से भगवान बद्रीनाथ ,केदारनाथ के दर्शन के उपरांत अपने घर गोरखपुर को बापस लौट रहा था कि अचानक नेशनल हाइवे पर बल्ली ढाबे के आगे कोसी पुल से पहले पिकअप ओर ब्रेजा कार की भीषण भिड़न्त हो गई जिसमें ब्रेजा मे सवार राघवेंद्र चौबे उम्र 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रविन्द्र चौबे बसारतपुर मेडिकल रोड गोरखपुर थाना शाहपुर , सरोज देवी उम्र 39 वर्ष पत्नी प्रेम पांडे ग्राम आमघाट जिला देवरिया की मौके पर मौत हो गई तथा घायल प्रेम पांडे उम्र 42 वर्ष पुत्र सूर्यदेव पांडे ग्राम आमघाट थाना बरियारपुर जिला देवरिया उत्त्तर प्रदेश , श्यामा चौबे उम्र 40 वर्ष पुत्र श्री राघवेंद्र चौबे ग्राम बसारतपुर मेडिकल रोड गोरखपुर थाना शाहपुर गंभीर रूप से घायल हो गए और पिकअप मे सवार दोनों व्यक्ति भी घायल हो गए सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया गाड़ी को क्रेन से हटवा कर रास्ते को सुचारू कराया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!