बाजपुर। तेज गति कार ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह जस्सी को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें जस्सी गंभीर रूप से घायल हो गये। वहां मौजूद समाजसेवी उशांत सब्बरवाल और शिवम सोनी ने घायलावस्था में जसविंदर सिंह जस्सी को सीएचसी पहंुचाया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनको निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात व्यापार मंडल बाजपुर के उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह जस्सी अपने घर जा रहे थे कि दोराहा की ओर से आ रही तेज गति अर्टिगा कार चालक ने जसविंदर सिंह जस्सी को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें जस्सी गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं घटना के बाद कार चालक अनियंत्रित होकर भागने लगा तो उसने सड़क किनारे बैठे गोवंशीय पशु को भी टक्कर मार दी। वहीं घटना के बाद लोगों ने जस्सी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद परिजन उनको लेकर निजी चिकित्सालय पहंुचे। जस्सी के हाथ में फ्रैक्चर आया है। परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर अज्ञात कार चालक पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।