Home अन्य Bazpur सड़क हादसे में महिला समेत तीन घायल,

Bazpur सड़क हादसे में महिला समेत तीन घायल,

काशीपुर से रिश्तेदारी में आए थे बाजपुर

बाजपुर। रिश्तेदारी में बाजपुर के बांसखेड़ा गांव में आए काशीपुर रमपुरा निवासी एक महिला तथा 2 पुरुष गंभीर घायल हो गए। बताया जा रहा है की मोटर साइकिल पर सवार ये तीनों लोग देर शाम अपने घर वापिस जा रहे थे की एक कार चालक ने इनको टक्कर मार दी। सभी घायलों को लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद इनको काशीपुर रेफर कर दिया गया।

सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार करते डॉक्टर तैयब


जानकारी है की काशीपुर के रमपुरा क्षेत्र में रहने वाले बिट्टू, रंजीत तथा डिंपल गुरुवार को बाजपुर के बांसखेड़ा में अपने रिश्तेदार के घर किसी समारोह में पहुंचे थे। समारोह समाप्त करने के बाद गुरुवार को शाम ये तीनों लोग बाइक पर सवार होकर काशीपुर जा रहे थे की दोराहा के पास एक कार ने इनको चपेट में ले लिया जिसमें तीनों गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद तीनों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टर तैयब ने तीनों को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर भेज दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है।

विज्ञापन: उपवन फार्म बुकिंग ओपन
विज्ञापन:: दीपावली मनाएं पवन मोबाइल के साथ और पाएं शानदार गिफ्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!