Home शिक्षा बाजपुर के RiverDale इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में दिखी देशभक्ति व संस्कृति...

बाजपुर के RiverDale इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में दिखी देशभक्ति व संस्कृति की झलक,
-23वें स्थापना दिवस का जी बी पंत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० मनमोहन सिंह चौहान ने किया शुभारंभ

बाजपुर। रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल का 23वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां नन्हें मुन्हें बच्चों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। चहीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते अतिथि


बुधवार की देर शाम स्कूल परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जी बी पंत (कृषि एवं प्रौद्योगिकी) विश्वविद्यालय पंतनगर के कुलपति डॉ० मनमोहन सिंह चौहान, बाजपुर कॉपरेटिव शुगर फैक्ट्री के जी० एम० हरवीर सिंह एवं जी0बी0 पंत विश्वविद्यालय के महाप्रबन्धक डॉ० जयन्त सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष हरमंदर सिंह बरार, सचिव इन्द्रप्रीत सिंह एवं प्राचार्या परमीन कौर ने संयुक्त रूप से किया। यहां पहंुचे मुख्य अतिथि डॉ० मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल बीते 22 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा है। उन्होंने कहा कि छोटी जगह में इंटरनेशनल लेवल का स्कूल होना वाकई काबिलेतारीफ है। वहीं पहंुचे अन्य अतिथियों ने भी स्कूल प्रबंधन व स्टाफ की तारीफ करते हुए ऐसे ही बच्चों को और काबिल बनाने की बात कही।

रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

वहीं बच्चों ने बैण्ड वादन, वन्दना, कैण्डीलैण्ड, तमिल, वॉलीवुड, कत्थक, गढवाली, देशभक्ति एवं भांगडा नृत्य किया गया। इसके अतिरिक्त हिन्दी एवं अंग्रेजी एकांकी के भव्य मंचन ने सभी का मनोरंजन किया। प्रधानाचार्य परमीन कौर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट में गतिविधियों एवं उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया।
मौके पर डॉ0 शेंलेन्द्र गुप्ता, उद्दयन कपूर मिक्की, कैप्टन राम सिह, अजीत प्रताप सिंह रंधावा, सुखदेव सिंह नामधारी, मालविन्दर सिंह चहल, उप प्रधानाचार्य इन्द्रजीत कौर, नीतू रौतेला एवं प्रभा सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!